राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मेघराज जी शर्मा द्वारा कुछ ही समय पूर्व श्री गंगानगर जिले में संगठन का विस्तार किया गया और प्रहलाद बिशनोई निवासी 64 एलएनपी को जिलाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया । बहुत ही कम समय में, बहुत ही कम उम्र में जिलाध्यक्ष द्वारा संगठन को क्षेत्र में सक्रिय रहकर प्रगतिशील किया गया।
जिलाअध्यक्ष बिशनोई ने बताया कि जल्द ही सभी तहसीलों में तहसील स्तर पर भी संघ की कार्यकारिणी गठित की जाएगी। और संघ का विस्तार किया जाएगा।
साथ ही संघ से जुड़ने के लिए ईमेल एड्रेस भी जारी किया है। इच्छुक हिन्दू युवा hindusgnr@gmail.com पर ईमेल सकते है या जिलाध्यक्ष बिशनोई के व्हाट्सएप्प न. 63781-37417 पर भी संपर्क कर सकते है।
बिशनोई ने बताया कि संघ का मुख्य उद्देश्य गौ रक्षार्थ व धर्म की रक्षा व लव जिहाद को रोकने का है।
एक अपील दीपावली के शुभ अवसर पर हिन्दू धर्म के पावन त्यौहार पर सोशल मीडिया पर धर्म व त्यौहार का मजाक न बनाये ।- जिलाध्यक्ष श्रीगंगानगर -प्रहलाद बिशनोई , राष्ट्रीय हिन्दू महासंघजिला उपाध्यक्ष के पद पर दिनेश कुमार व सुशील कुमार नियुक्त
राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ की कार्यकरिणी जिलाध्यक्ष प्रहलाद बिशनोई के नेतृत्व में गठित की गई । जिसमें दिनेश कुमार पुत्र श्री रामकुमार निवासी 64 एलएनपी को जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति दी गई है।
जिला उपाध्यक्ष के दूसरे पद पर सुशील कुमार निवासी 5 बीपीएनएम को नियुक्ति दी गई है।
